Pregnancy में भूल कर भी ना खाएं पैरासिटामॉल, Side effects of paracetamol during Pregnancy | Boldsky

  • 6 years ago
Many drugs are considered safe in pregnancy but they may have far-reaching adverse effects. One such research has revealed that paracetamol, which is considered to be extremely safe, can also threaten the infant in pregnancy. These disadvantages do not appear immediately, but its far-reaching consequences can frighten you. Especially in pregnancy, the girls of paracetamol-eating mothers have more of their losses. Such paracetamol may have to face trouble related to fertility.

कई दवाएं जो प्रेग्नेंसी में सेफ मानी जाती हैं लेकिन इनके भी दूरगामी दुश्प्रभाव हो सकते हैं। ऐसी ही एक रिसर्च में सामने आया है कि बेहद सेफ मानी जाने वाली पैरासिटामॉल भी प्रेग्नेंसी में शिशु के लिए खतरा कर सकता है। ये नुकसान हालांकि तुरंत तो नजर नहीं आते लेकिन इसके दूरगामी परिणाम आपको डरा सकते हैं। खास कर प्रेग्नेंसी में पैरासिटेमॉल खाने वाली मांओं की बच्चियों को इसके नुकसान ज्यादा होते हैं। ऐसी बच्चियों को फर्टिलिटी से जुड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Recommended