Asian Games 2018: Arpinder Singh Wins Gold in Men's Triple Jump Event|वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Arpinder Singh, the young Athlete won gold medal in Men's Triple Jump Event at Asian Games 2018, Jakarta. Arpinder Singh finished 16.77 metre in the event and created history. This is first gold medal in Tripl jump event after 50 years at Asian Games. Mohinder singh was the last Indian athlete who won gold in Tripl Jump event.

#Asiangames2018, #Arpinder Singh, #ArpinderGold

जकार्ता में चल रहे एशियन गेम्स में भारतीय एथलीटों का जलवा जारी है. एशियन गेम्स के 11वें दिन भारत को अरपिंदर सिंह ने गोल्ड मेडल दिलाया है. ट्रिपल जंप इवेंट में अरपिंदर सिंह ने गोल्ड जीता है. उन्होंने 16.77 मीटर की छलांग कर गोल्ड पर कब्जा जमाया. तो इस तरह से भारत के अब एशियन गेम्स में 10 गोल्ड मेडल हो गये हैं. बॉबी के नाम से मशहूर अरपिंदर सिंह का ये पहला एशियन गेम्स में मेडल है. ट्रिपल जंप इवेंट में भारत को 48 साल बाद गोल्ड मेडल मिला है. अरपिंदर से पहले मोहिन्दर सिंह ने एशियाड में गोल्ड मेडल जीता था.
Recommended