Asian Games 2018: Shardul Vihan's Journey from Cricketer To Shooter|वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
15 Years old meerut boy Shardul Vihan first came into limelight when He won silver medal in Asian Games. Shardul Vihan won silver in Double trap Event. But, Very few people know that Shardul Vihan started his career as a cricketer. At the age of 11, Shardul Vihan started to practice in a cricket academy of Meerut. But, fortune had different plan for him in the mind. Shardul Vihan became Shooter.

#Asiangames2018, #Shardulthakur, #silvermedal

भारत के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा ने एक बड़ी बात कही है. बिंद्रा का कहना है कि हर कलाकार के पास एक पेंट ब्रश होता है. और वह अपने व्यक्तित्व के अनुसार अपनी तस्वीर बनाता है. भारत के युवा निशानेबाज शार्दुल विहान ने भी अपनी तस्वीर बना ली है. वो गोल्डन तस्वीर. जिसकी कीमत का अंदाजा कोई नहीं लगा सकता. अपने पहले एशियन गेम्स में ही शार्दुल विहान ने पुरूषों के डबल ट्रैप इवेंट में सिल्वर मेडल जीता. शार्दुल विहान इस समय सिर्फ 15 साल के ही हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि कभी शार्दुल विहान के लिए शूटिंग पहली प्राथमिकता नहीं थी. यूँ कहिये कि वह शूटर बनना ही नहीं चाहते थे.

Recommended