NIA ने जम्मू के अंबफला जेल के डिप्टी जेलर फिरोज अहमद लोन को किया गिरफ्तार

  • 6 years ago
अब बात जम्मू के डिप्टी जेलर के नापाक खेल की NIA ने जम्मू के अंबफला जेल के डिप्टी जेलर फिरोज अहमद लोन को गिरफ्तार किया है...फिरोज अहमद लोन कश्मीर के युवाओं को आतंकी ट्रेनिंग के लिए सीमा पार भेजता था.....लोन इससे पहले श्रीनगर के सेंट्रल जेल में तैनात था....लोन को आज NIA कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा..... श्रीनगर के सेंट्रल जेल में तैनात फिरोज अहमद लोन, इशाक पल्ला, सुहैल अहमद भट, दानिश लोन के बीच 25 अक्टूबर 2017 को एक बैठक हुई...ये बैठक जेल परिसर में ही हुई...इस बैठक में इन युवकों को आतंकी ट्रेनिंग दिलाने के लिए सीमा पार भेजने की साजिश रची गई,,,..इशाक पल्ला पर कई केस दर्ज थे...बाद में सीमा पार जाने की कोशिश के दौरान कुपवाड़ा पुलिस ने 30 अक्टूबर को एलओसी के पास से सुहैल और दानिश को गिरफ्तार किया....पूछताछ में उन्होंने इस मामले का खुलासा किया....NIA आतंकी नवीद जट के जेल से फरार होने के मामले को भी इससे जोड़कर जांच कर रही है..

Recommended