Madhya Pradesh Panchayat and Rural Development Minister Gopal Bhargava|Shivraj Singh|वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Gopal Bhargava (born 1 July 1952) is a Minister of Co-operative, Social Justice, Panchayat and Rural Development in the Government of Madhya Pradesh, India. He belongs to the Bharatiya Janata Party and is an eight-time Member of Legislative Assembly, representing Rehli since 1984.Bhargava was born in a Garhakota Brahmin family. His education is B.Sc., MA in Political Science and LLB (Law) from Dr. H.S. Gour University

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की कैबिनेट में पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव का जन्म एक जुलाई 1952 को रहली जिला सागर में हुआ। उन्होंने विज्ञान में स्नातक (बी.एस.सी) तथाएल.एल.बी. तक शिक्षा प्राप्त की। श्री भार्गव युवावस्था से ही सामाजिक गतिविधियों से जुड़े रहे। उन्होंने मजदूरों, किसानों, बीड़ीकामगारों के लिये विभिन्न गतिविधियों और आंदोलन में सक्रिय भागीदारी की. श्री भार्गव को 4 दिसम्बर 2005 को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी. मंत्री गोपाल भार्गव 2005 से इस पद पर कार्यरत्त हैं. श्री भार्गव का राजनीति सफर किस कदर बढ़ा. पूरी जानकारी जानने के लिए ये वीडियो देखें
Recommended