Raman Singh ने Education के लिए छेड़ी मुहिम, अब Chhattisgarh का हर बच्चा पढ़ेगा | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Chhattisgarh: Chief Minister Raman Singh on Sunday while highlighting the educational achievements of the state said that no society can progress without education. While addressing a gathering at the Bhojli Mahotsav, Raman Singh said urged people to educate their children and specially girls.

#Education #RamanSingh #Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के रायपुर में सीएम रमन सिंह ने शिक्षा पर जोर देते हुए लोगों को जागरुक किया.रमन सिंह ने बच्चों को शिक्षित को छत्तीसढ़ की शिक्षा व्यवस्था और मौजूदों शिक्षा संस्थानों का भी जिक्र किया.सीएम रमन सिंह ने कहा- छत्तीसगढ़ के तमाम राज्यों में बच्चों को शिक्षित करने के लिए मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज खोले गए हैं.जहां बच्चों को शिक्षा मिल रही है.इतना ही नहीं सीएम रमन सिंह ने बच्चों को दी जाने वाली निशुल्क कोचिंग का जिक्र किया.

Recommended