कांवड़ यात्रा नहीं निकलने देने से नाराज ग्रामीणों का एलान, कबूल करेंगे इस्लाम
  • 6 years ago
The announcement of angry villagers that administration did not permit them for kawad yatra barely

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के थाना क्षेत्र बिथरी चैनपुर में कांवड़ यात्रा निकालने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस प्रशासन ने अपनी कार्रवाई में दोनों पक्षों के 725 लोगो पर एफआईआर दर्ज किया है। वहीं कावड़ यात्रा नहीं निकलने से नाराज ग्रामीण मुस्लिम धर्म कबूल करने की बात कहकर प्रशासन पर दवाब बना रहे हैं।

दरअसल बिथरी विधायक पप्पू भरतौल ने पिछले रविवार कांवड़ियों से खजुरिया जाकर कहा था कि कावड़ यात्रा मुस्लिम बाहुल्य गांव उमरिया से होकर ही निकलेगी जिसके बाद उमरिया के ग्रामीणों ने इसका विरोध किया था। मौहाल खराब देखते हुए डीएम वीरेंदर सिंह ने कावड़ यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी थी। नाराज कावड़ियों ने गांव के ही शिव मंदिर के बाहर धरना देने बैठ गए थे।

एसडीएम सदर एमपी सिंह का कहना है कि गांव से धरना समाप्त हो गया है और अब कोई विवाद नहीं है। वहीं एसपी सिटी का कहना है कि कल दोनो समुदाय के लोग सड़क पर आ गए थें और हंगामा कर रहे थे जिस वजह से दोनों समुदाय के 725 लोगो पर पुलिस की तरफ से एफआईआर दर्ज की गई है
Recommended