'अटल' सम्मान में राजनीति विज्ञान में टॉप करने वाले छात्रों को ये खास तोहफा देखा कानपुर विश्वविद्यालय
  • 6 years ago
kanpur univerity awarded his topper student in political science in memory of atal bihari vajpayee memory

कानपुर। कानपुर महानगर ने अपने पूर्व छात्र अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थियों को भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ कुछ और भी सौगातें दी हैं। कानपुर विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विषय के टॉपर को ‘अटल स्मृति स्वर्ण पदक’ देने की तैयारी में है। वहीं दूसरी ओर डीएवी कॉलेज में उनके शैक्षिणिक दस्तावेजों का संग्रहालय बनाया जा रहा है।



अटल जी के जीवन में कानपुर का विशेष महत्व रहा है। यहां के डीएवी कालेज से उन्होंने सन् 1947 में राजनीति विज्ञान से एमए किया था। कानपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने प्रस्ताव बनाया है। जिसके तहत राजनीति विज्ञान विषय में सर्वोच्च अंक लाने वाले विद्यार्थी को अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति में गोल्ड मेडल दिया जाएगा। इसके लिये शिक्षक संघ ने अपने कल्याण कोष से विश्वविद्यालय को दो लाख रूपए देने की भी पेशकश की है। अब विश्वविद्यालय यह विचार कर रही है कि अटल गोल्ड मेडल देने की शुरूआत इस सत्र से की जाए अथवा अगले सत्र से।
Recommended