Jasprit Bumrah's No Ball denies him fifer, Rashid survives |वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Jasprit Bumrah's No ball habbit has become his biggest weakness. Bumrah delivered a full lenth delivery on outside off stump. The ball took the edge of the bat and went into the hands of Virat Kohli who was fielding at Third slip. But, When Third Upmire reviewed the wicket, He found bumrah's leg was going out of the line.
#IndiaVsEngland3rdTest, #jaspritbumrah, #bumrahnoball

हमेशा की तरह जसप्रीत बुमराह नो बॉल फेंकने की अपनी आदत से बाज नहीं आये हैं. इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर बुमराह ने नो बॉल फेंका. दिलचस्प बात ये रही कि उस गेंद पर बुमराह ने आदिल राशिद का विकेट लिया था. 87वें ओवर की तीसरी गेंद पर बुमराह ने आदिल रशीद को एक आउटसाइड ऑफ़ स्टंप फेंका. जिसे रशीद समझ नहीं पाए और गेंद ने बल्ले का बाहिरी किनारा लिया. इसके बाद तीसरे स्लिप में कप्तान विराट कोहली ने रशीद का कैच आसानी से लपक लिया. और लगे सभी जश्न मनाने. लेकिन, अंपायर को पहले से पता था कि बुमराह का पैर ज्यादातर लाइन क्रोस करता है. तो उन्होंने थर्ड अंपायर को फिर से चेक करने के लिए बोला. जहाँ पता चला कि बुमराह का पैर लाइन से बाहर था. लिहाजा, नो बॉल करार दिया गया. और मैदानी अम्पायर ने माफ़ी मांगते हुए अपना फैसला वापस लिया.
Recommended