Kerala Flood में इन वजहों से UAE कर रहा है India की मदद, जानें वजह | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Kerala rains and floods: UAE to contribute Rs 700 crore for relief fund. Chief Minister Pinarayi Vijayan announced Tuesday the UAE has offered Rs 700 crore towards Kerala flood relief.India and the United Arab Emirates (UAE) have a very strong connection to the culture, religious and economic sectors.This relationship between the two countries was further strengthened in 1966 when Sheikh Zayed bin Sultan Al Nahyan took control of Abu Dhabi in his hand.

#KeralaFlood #UAEHelp #700Crore

बाढ़ से हुई तबाही झेल रहे केरल की मदद के लिए दुनिया भर से लोग आगे आ रहे हैं.इस बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार ने केरल को 700 करोड़ रुपये की मदद देने का ऐलान किया है. इस बारे में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि यूएई ने केरल को 700 करोड़ रुपये मदद देने की पेशकश की है.भारत औकर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का सांस्कृति, धार्मिक और आर्थिक क्षेत्रों में बेहद गहरा संबंध है. दोनों देशों के बीच इस संबंध को 1966 में तब और मजबूत किया गया जब शेख जाएद बिन सुल्तान अल नाहयान ने अबू धाबी की बागडोर अपने हाथ में ली. इसके बाद 1971 में संयुक्त अरब अमीरात फेडरेशन की नींव रखी गई. दोनों देशों के बीच एक साल के अंदर राजनयिक रिश्ते स्थापित हुए.

Recommended