Asian Games 2018: Bajrang Punia Wins first Gold Medal in Asiad | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Remember the Name, Bajrang Punia, the New Poster Boy of Indian Wrestling has won their first Gold medal in Asian games 2018, held at Jakarta.Punia won the gold medal in the 65 kg freestyle wrestling event by beating Japan’s Daichi Takatani 11-8 in the final bout. This is India’s first gold medal of the 2018 Games.
#Asiangames2018, #BajrangPunia, #bajrang

हरियाणा ने तो वैसे देश को कई पहलवान दिए हैं. जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर सभी को गौरवान्वित किया है. उन्हीं पहलवानों में से एक नाम बजरंग पूनिया का भी है. जी हाँ, बजरंग पूनिया भारतीय कुश्ती के नए पोस्टर ब्वॉय बन गये हैं. बजरंग ने 18वें एशियाई खेलों में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. पूनिया ने पुरुषों की 65 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में जापानी पहलवान को मात देकर ये कारनामा किया. उन्होंने फाइनल में जापानी पहलवान को 10-8 से मात दी। आपको बता दें, ये बजरंग पूनिया का एशियन गेम्स में दूसरा मेडल है.
Recommended