Raksha Bandhan का इतिहास: सम्राट हुमायूं का रक्षाबंधन से क्या था सम्बन्ध, जानिए | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Raksha Bandhan is a festival of love between brother and sister. It is observed on the full moon day of the Hindu month Shravan, that falls in the calendar month of August or September. This year it will fall on 26th August. But do you know the interesting history of Rakshabandan? If not then check out this video. Find out how Samrat Humayun is related to Raksha Bandhan. Watch the video to know more.

रक्षा बंधन भाई-बहन के प्यार का त्योहार है. क्या आप जानते हैं कि रक्षाबंधन का इतिहास काफी पुराना है, जो सिंधु घाटी की सभ्यता से जुड़ा हुआ है। इतिहास के पन्नों को देखें तो इस त्योहार की शुरुआत 6 हजार साल पहले माना जाता है। इसके कई साक्ष्य भी इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं। रक्षाबंधन की शुरुआत का सबसे पहला साक्ष्य रानी कर्णावती और सम्राट हुमायूं का है। मध्यकालीन युग में राजपूत और मुस्लिमों के बीच संघर्ष चल रहा था, तब चित्तौड़ के राजा की विधवा रानी कर्णावती ने गुजरात के सुल्तान बहादुर शाह से अपनी और अपनी प्रजा की सुरक्षा का कोई रास्ता न निकलता देख हुमायूं को राखी भेजी थी। तब हुमायू ने उनकी रक्षा कर उन्हें बहन का दर्जा दिया था।
Recommended