Asian Games 2018: Rakesh Kumar Patra the Last Hope for India in Gymnastic|वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Rakesh Kumar Patra, very Few people know him may be not. But, Rakesh kumar Patra is the last hope for gold medal in Gymnastic at Asian Games, jakarta. Asian games is going to kick-off from 18th of august. Rakesh hails from odhisa, an artistic gymnast have dreamed of gold medal since his childhood. But, he has yet to make it and asian games can fulfill rakesh patra's dream.

#indiavsengland, #rakeshpatraasiangames, #asiangamesjakarta

बीत कुछ सालों में भारत में ऐसे कई चैंपियन खिलाड़ी हुए हैं. जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल्स जीतकर देश का नाम उंचा किया. इसके बाद कई खेल और खिलाड़ियों की स्थिति में सुधार भी आई. लेकिन, एक खेल आज भी पीछे है चाहे इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में हो या फिर टैलेंट में. इस खेल का नाम है जिम्नास्टिक. रियो ओलंपिक में दीपा करमाकर की सफलता ने जरुर देश के लोगों को बताया कि जिमनास्ट भी कोई खेल होता है. लेकिन, ओलंपिक के बाद फिर सब चीजें ज्यों का त्यों रहा. इस बार राकेश कुमार पात्रा भारत की तरफ से एशियन गेम्स में हिस्सा लेने जा रहे हैं. और उनसे पदक की उम्मीदें भी हैं.

Recommended