अजमेर में भावी शिक्षकों ने आरपीएससी के बाहर मांगी भीख

  • 6 years ago
ajmer The selected candidates of Senior Teacher Recruitment, 2016 beg for the demand of appointment

राजस्थान लोक सेवा आयोग के बाहर भावी शिक्षक भीख मांगते नजर आए। दरअसल वरिष्ठ शिक्षक भर्ती-2016 के चयनित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर आयोग के चैयरमेन दीपक उप्रेती से भीख मांगी। उनके साथ दर्जनों की संख्या में अध्यापकों ने भीख मांगी। अनशन कर रहे छात्रों में कई की तबियत खराब हो गई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा-2016 के अभ्यर्थी पिछले 20 दिन से धरने पर हैं और आठ दिन से अनशन पर भी बैठे हुए हैं। सोमवार को अभ्यर्थियों ने आयोग के बाहर भीख मांगकर अपना रोष जताया। अभ्यर्थी कीर्तिपाल सिंह ने बताया कि भर्ती परीक्षा में कई अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जा चुकी है, लेकिन आधे अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिल सकी है।

Recommended