सीबीआई ने सेंट्रल फरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के अधिकारियों के साथ मिलकर बालिका गृह की तलाशी ली

  • 6 years ago
मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड की. सियासी गलियारे में तूफान मचा देने वाले शेल्टर होम रेप केस में आगे की जांच के लिए सीबीआई टीम आज बालिका गृह पहुंची..सीबीआई ने सेंट्रल फरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के अधिकारियों के साथ मिलकर बालिका गृह की तलाशी ली और सबूत खंगाले. मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से पूछताछ करने और उसे रिमांड पर लिए जाने का आवेदन करने से पहले सीबीआई की टीम ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बालिका गृह के सीलबंद कमरे खोले और उनकी तलाशी ली...इस पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी की गई...इस मामले में ब्रजेश ठाकुर और नौ अन्य लोगों की गिरफ्तारी के बाद बालिका गृह को जिला प्रशासन ने सील कर दिया था...ऐसी खबर है कि सबूत तलाशने के लिए सीबीआई टीम जेसीबी मसीन से उस जगह की फिर से खुदाई करवा सकती है...जहां बालिका गृह की एक बच्ची की हत्या कर शव दफाने की खबर पर पहले एक बार खुदाई हो चुकी है...सीबीआई की इस कार्यवाही के दौरान बालिका गृह के अंदर और बाहर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया. सीबीआई ने ब्रजेश ठाकुर के घर और अखबार के दफ्तर भी खंगाले...सीबीआई ने ब्रजेश ठाकुर के बेटे राहुल आनंद से भी पूछताछ की.

Recommended