शनिचरी अमावस्या पर करें शनिदेव को प्रसन्न - दैनिक भास्कर हिन्दी

  • 6 years ago
श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या को हरियाली अमावस के नाम से भी जाना जाता है। इस बार ये तिथि 11 अगस्त को पड़ रही है। शनिवार को पड़ने की वजह से इसे शनि अमावस्या या शनिश्चरी अमावस्या कहा जाता है। इस अमावस्या का बहुत अधिक महत्व होता है। विशेषकर उन लोगों के लिए जिनके कुंडली में शनि की महादशा, अंर्तदशा चल रही हो या फिर साढ़े साती या ढैय्या चल रही है।
https://www.bhaskarhindi.com/news/shanichari-amavasya-2018-shanichari-amavasya-on-11-august-same-day-after-14-years-45409

Recommended