फाटक बंद होने से अंदर फंसी स्कूल की गाड़ी, टक्कर लगने से 4 बच्चे घायल

  • 6 years ago
4 students injured due to accident in varanasi

वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के खान पट्टी रेलवे क्रॉसिंग पर एक बोलेरो के दून एक्सप्रेस से टकरा जाने की घटना ने सभी को दहला दिया है। वह तो भाग्य था कि समय रहते बोलेरो के ड्राइवर कृपाशंकर यादव की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि जिस बोलेरो को ट्रेन ने टक्कर मारी है। उस बोलेरो में रेलवे फाटक से ही कुछ दूर पर मौजूद सर सैयद पब्लिक स्कूल के 10 बच्चे सवार थे, जिनमें से 4 घायल हैं। दून एक्सप्रेस 13009 वाराणसी से जौनपुर की तरफ जा रही थी। ट्रेन बाबतपुर क्रॉस करके बीरापट्टी होते हुए खानपट्टी के लिए पहुंची थी। इसी दौरान खान पट्टी पर रेलवे गेट नंबर 13 सी फाटक बंद नहीं हुआ, जिसकी वजह से एक बोलेरो अंदर एंट्री कर गई। तभी वाराणसी से जौनपुर की तरफ जा रही दून एक्सप्रेस आ गई। सामने से ट्रेन को आता देख बोलेरो ड्राइवर जब तक गाड़ी पीछे करता, तब तक रेलवे फाटक दोनों तरफ से बंद हो चुका था। हड़बड़ी में गाड़ी में सवार बच्चों को गाड़ी से उतारा जाने लगा तभी ट्रेन बोलेरो के अगले हिस्से से टकराते हुए निकल गई। घटना में बोलेरो सवार दो बच्चों को मामूली चोट आई है।

Recommended