India Vs England 2nd Test: Hardik Pandya Can be Axed from Playing XI in Lord's Test|वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Team India's bowling Coach Bharath Arun is very Pleased with the bowler's performance. Bharath Arun said that Indian team can step into the ground with five bowlers as Lord's pitch is favourable for Bowlers. It means Kuldeep yadav or Ravindra Jadeja could be given chance in second test. Which means Hardik pandya may be axed from Playing XI.

#indiavsengland, #;indiavsenglandtest, #lordstest

लॉर्ड्स टेस्ट मैच से पहले भारत के बॉलिंग कोच भरत अरुण ने टीम सिलेक्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है। भरत अरुण ने कहा है कि लॉर्ड्स की पिच गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार साबित होती है। इसलिए दूसरे टेस्ट में एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज के साथ लेकर चलना गलत कदम होगा। गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सात बल्लेबाजों को लेकर चलने की वकालत की थी। वहीं, भरत अरुण ने अपने बयान में कहा," हमलोग एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज के साथ नहीं खेल सकते। ये गलत फैसला है। मुझे लगता है कि सभी चीजें परिस्थितियों पर निर्भर करेंगी। टीम इंडिया यहाँ बर्मिंघम टेस्ट मैच की तरह नहीं खेलने वाले हैं। इसलिए, यहाँ पांच गेंदबाजों के साथ खेलना टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। बर्मिंघम में हमारे बल्लेबाज काफी फॉरवर्ड खेले और ऐसा ही उन्होंने अभ्यास मैच में भी किया था।"
Recommended