उमड़ी लाखों डाक कांवड़ियों की भीड़, डाक कांवड़ियों का लौटना शुरु

  • 6 years ago
कांवड़ यात्रा के आखिरी दिन बुधवार को डाक व बाइक कांवड़ से पूरा शहर पट गया। भोले के जयकारों के साथ हाइवे से डाक कांवड़ियों का लौटना शुरु हो गया है। तो कांवड़ पटरी से लाखों बाइक कांवड़ शहर में गंगा जल लेने आ रही है। हालत यह है कि कांवड़ शहर के मार्गों से भी आने जाने लगे है। पुलिस का अब एक ही प्रयास है कि डाक कांवड़ किसी तरह शहर से बाहर निकले। हर की पैड़ी पर पैर रखने को भी जगह नहीं बची है।

https://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-police-diverts-kanwars-to-highway-traffic-jams-on-arterial-roads-2113424.html

Recommended