मराठा आरक्षण को लेकर PM मोदी से मिले CM फडणवीस, हाईकोर्ट से आ सकता है बड़ा फैसला

  • 6 years ago
आरक्षण की आग में जल रहा महाराष्ट्र अभी शांत होता नहीं दिख रहा है. आज बॉम्बे हाईकोर्ट मराठा आरक्षण पर सुनवाई करेगा, और जल्द इस पर फैसला सुना सकता है. हाईकोर्ट पिछड़ा आयोग से पूरे मामले पर जल्द रिपोर्ट देने को भी कह सकता है. सरकार मराठा आंदोलनकारियों पर दर्ज केस जल्द वापस ले सकती है. इसके लिए महाराष्ट्र के डीजीपी ने पुलिस कमिश्नर और सभी SP से मराठा आंदोलनकारियों पर दर्ज केस की रिपोर्ट मांगी है. इससे पहले सोमवार को सीएम फडणवीस ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की और उनको पूरे हालात की जानकारी दी. सीएम फडणवीस मराठा समाज को आरक्षण देने की बात कह चुके हैं. उन्होंने मराठा समाज को साफ किया है कि आरक्षण की कानूनी अड़चने नवंबर तक खत्म कर ली जाएगी और उसके बाद ही 72 हज़ार सरकारी नौकरियों पर फैसला होगा. वहीं मराठा आरक्षण की मांग के लिए अबतक 8 लोग आत्महत्या कर चुके हैं जबकि 8 लोगों ने सामूहिक आत्महत्या की कोशि

Recommended