India Vs England : Virat Kohli Becomes Number one Batsman in Test Cricket|वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Indian Skipper Virat Kohli became top ranked batsman in test cricket, beating rival steven smith who is currently suffering one year ban. Virat Kohli scored a century and half century against England in first Test at Edgbaston. This is the first time in seven year an Indian Batsman has crowned number one in test ranking after Sachin Tendulkar in 2011.

विराट कोहली भले ही टीम इंडिया को पहला टेस्ट जीताने में नाकामयाब रह गए हों. लेकिन, उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर एक ख़ास उपलब्धि हासिल की है. दरअसल, विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. ये पहला मौका है जब कोहली अपने करियर में पहली बार टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बने हैं. इस क्रम में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को पछाड़ा है. एजबैस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में कोहली ने शतक लगाने के साथ 200 रन भी बनाए थे. इसी कारण उन्होंने नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज का तमगा मिला है. इस बात की जानकारी आईसीसी अपने ट्विटर हैंडल पर दिया. और लिखा कि विराट कोहली खिलाड़ी कोहली भारत के सातवें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं. जिन्होंने टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है.

Recommended