India Vs England 1st Test: R Ashwin Took Ben Stokes's Wicket for the Sixth Time | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
India's Magical Off Spinner Ravichandran Ashwin performed extremly well. Ashwin took four wickets against england and helped India team rescue English team under 300. However, England has scored 285 runs losing their nine wickets. In this match, R Ashwin took Ben stokes for the sixth time in test cricket.

एजबेस्टन के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पांच मैचों की सीरीज का ये पहला टेस्ट है. टॉस जीतकर जो रूट ने बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम के सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक महज 13 रन बनाकर आर अश्विन के शिकार बने. ये आठवां मौका था जब कुक अश्विन की गेंद पर आउट हुए. इससे साफ़ पता चलता है कि अश्विन टेस्ट क्रिकेट में कुक पर कितने हावी रहे हैं. लेकिन, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अश्विन की हिट लिस्ट में सिर्फ एलिस्टेयर कुक ही इकलौते खिलाड़ी नहीं है. टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का रिकॉर्ड भी अश्विन के खिलाफ बेहद खराब रहा है. जी हाँ, अब तक कुल छठी बार स्टोक्स इस ऑफ स्पिनर की गेंद पर आउट हो चुके हैं. आज एक बार फिर स्टोक्स को अश्विन ने ही आउट किया. और मैच के दौरान स्टोक्स को उनकी गेंद खेलने परेशानी भी हो रही थी. मैदान में थोड़े असहज दिखे थे. इसी चीज का फायदा अश्विन ने उठाया और स्टोक्स को 21 रन पर पवेलियन भेजा.
Recommended