India Vs England 1st Test: MS Dhoni missed as Virat Kohli fails to Use DRS | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
India had lost their DRS after making an ambitious LBW appeal against David Malan off R Ashwin in 38.3 overs. The batsman was way outside his crease and the ball was also pitching outside off stump. Indians certainly felt the absence of MS Dhoni who would have never allowed Virat Kohli to commit this mistake.

डीआरएस यानी डिसीजन रिव्यू सिस्टम को अगर किसी खिलाड़ी ने सबसे अच्छी तरह से जाना है, समझा है, परखा है तो वो कैप्टेन कूल महेंद्र सिंह धोनी है. आज क्रिकेट जगत में धोनी डीआरएस के पर्याय बन चुके हैं. और कुछ क्रिकेट फैंस ने तो डीआरएस को धोनी रिव्यू सिस्टम घोषित कर दिया है. दरअसल, इस मामले में धोनी हमेशा सही और सटीक फैसला लेते हैं. उन्हें पता होता है कि बल्लेबाज आउट है या नहीं. यही वजह है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली को लिमिटेड ओवर में धोनी से काफी मदद मिल जाती है. लेकिन, धोनी की गैरमौजूदगी में कोहली फिर अकेले हो जाते हैं और अन्य खिलाड़ियों के बहकावे में आकर रिव्यू ले लेते हैं. नतीजा ये होता है कि कोहली का वो रिव्यू गलती साबित होता है. जिसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ता है.
Recommended