India Vs England 1st Test: Why Adil Rashid Makes come back after Test Retirement | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Adil rashid has returned in England test squad.ECB made this big decision and called Rashid to make a comeback in Test match. Rashid returned to the squad for the the first time since he played in the fifth Test against India at Chennai in December 2016. The leg-spinner has been in fine form in one-day cricket this summer taking 20 wickets at an average of 23.95 in England’s series victories over Australia and India. But, the question rise will rashid help England to win this series. Here is the answer.

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ी चाल खेली. टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके आदिल राशिद को टीम में शामिल किया गया. बोर्ड का ये फैसला काफी विवादस्पद रहा. क्योंकि राशिद बहुत पहले ही टेस्ट क्रिकेट से तौबा कर चुके थे. नतीजा ये रहा कि पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन इंग्लिश बोर्ड के इस फैसले पर भड़क उठे. और उन्होंने आलोचना तक कर दी. हालांकि कुछ खिलाड़ियों ने बोर्ड के इस फैसले को सही भी बताया पर आदिल राशिद के नाम पर जमकर विवाद हुआ. इन तमाम विवादों के बीच आदिल राशिद इस समय इंग्लैंड टेस्ट टीम के हिस्सा हैं. लेकिन, अब सवाल उठता है कि एक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके क्रिकेटर को वापस बुलाना कितना सही है? क्या भारतीय बल्लेबाजों को आदिल राशिद से डरने की जरूरत है?
Recommended