यूपी: बच्चों को स्कूल में बंद करके टीचर चले गए अपने घर, रोने की आवाज से आई पुलिस, वीडियो वायरल

  • 6 years ago
many students locked inside government school in bareilly

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां शिक्षक छुट्टी के बाद बच्चों को स्कूल में बंद कर अपने घर चले गए। जब बच्चों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और टीचरों को फोन कर मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूल का ताला तोड़कर कर गेट खोला और बच्चों को बाहर निकाला।

बरेली के नवाबगंज में प्राथमिक विद्यालय रिछोला में शुक्रवार को छुट्टी होने के बाद बच्चे अपने घर चले गए। लेकिन उवेश, विलाल, दिलशाद, अरमान व सईद, निशा व जीनत स्कूल में ही बंद हो गए। सरकारी स्कूल के टीचरों ने स्कूल को बंद करते समय कमरों की तलाशी नहीं ली, जिस कारण बच्चे स्कूल में बंद हो गए। टीचर स्कूल बंद कर अपने घर चले गए।

Recommended