दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुककर बारिश, ग़ाज़ियाबाद में आज 12 वी तक स्कूल बंद

  • 6 years ago
दिल्ली पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. लगातार 24 घंटे से दिल्ली एनसीआर में बारिश हो रही है उससे यमुना का जलस्तर तो बढ़ा ही है साथ ही कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. उधर उत्तराखंड में भी भारी बरिश की वजह से यमुना उफान पर है. जिस वजह से हथिनी कुंड बैराज से करीब 2 लाख 95 हज़ार क्यूसेक पानी दिल्ली की ओर छोड़ा गया है. इस पानी के भी आज शाम तक दिल्ली पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. जिससे दिल्ली के निचले इलाकों में बाढ़ आने का खतरा बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 से तीन दिन तक दिल्ली-एनसीआर में ऐसा ही मौसम बना रहेगा.

Recommended