सेनापति - प्रकृति में खो जाने का स्‍थान
  • 6 years ago
सेनापति, मणिपुर राज्‍य के नौ जिलों में से एक है और यदि आप एक एक प्रकृति प्रेमी हैं तो आपके लिए यह यात्रा करने लायक सबसे अच्‍छा स्‍थल है। मणिपुर राज्‍य के इस शहर में भ्रमण के दौरान पर्यटक यहां आकर पहाडियों के दृश्‍य, कलकल बहती धाराओं, प्राचीन नदियों, गहरी घाटियों और बीहड़ पहाड़ों को देख सकते हैं।

सेनापति में विभिन्‍न प्रकार की वनस्‍पतियां और कई प्रजाति के जीव पाए जाते हैं जो यहां आने वाले पर्यटकों के मन प्रफुल्लित कर देते हैं। अगर आप अपनी यात्रा के दौरान इस क्षेत्र में सैर करेंगे तो पाएंगे कि इस जिले का 80 प्रतिशत भाग जंगलों से घिरा हुआ है जिसमें कई दुर्लभ प्रकार के पेड़ और जानवर पाए जाते हैं। सर्दियों के दौरान कई प्रवासी पक्षियों को भी सेनापति में सैर करते हुए देखा जा सकता है।

इस जगह का नाम सेनापति तिकेन्‍द्राजीत सिंह के नाम पर रखा गया था, जो कि मणिपुर के शाही परिवार के सदस्‍य थे। किंवदंती के अनुसार, जब ब्रिटिश राजनीतिक एजेंट मेजर जनरल सर जेम्‍स जॉनस्‍टोन ने मणिपुर में प्रवेश किया था, तो सेनापति तिकेन्‍द्राजीत सिंह ने ही उनका स्‍वागत किया था। बाद में युवा राजकुमारों ने ब्रिटिशों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और 1891 में मणिपुर में शासन वापस लेने की पुरजोर कोशिश की थी। इस प्रकार इस जिले के इतिहास में एक नया अध्‍याय जुड़ गया था, जिसमें अंग्रेजों ने अपने साम्राज्‍य को मजबूत करने के लिए और उपमहाद्वीप के सुदूर पूर्व में शासन करने के लिए इस स्‍थान को चुना था।

Senapati, Manipur is one of the nine districts of the state and if you are a nature lover then this is the best place to visit for you. During this tour of Manipur state, tourists can visit the mountains and see the scenes of the hills, the Kalka-drifting streams, the ancient rivers, the deep valleys and the rugged mountains.

Share, Like, Subscribe!!!
Subscribe: https://goo.gl/2UAWZ9
Twitter: https://twitter.com/dailynews360
Facebook: https://www.facebook.com/dailynews360
Google Plus: https://plus.google.com/+Dailynews360
Dailymotion : https://www.dailymotion.com/dailynews360
Website: http://www.dailynews360.com

About : Daily News is a YouTube Channel, where you will find Latest News, Breaking News, North East News and Tours and Travel videos in Hindi, here New Video is Posted Everyday :)
Recommended