Rajnath Singh’s statement on mob lynching wasn’t satisfactory- Shashi Tharoor

  • 6 years ago
शशि थरूर ने मानसून सत्र के दौरान मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला। शशि थरूर ने लोकसभा में कहा कि जिन्होंने देश की रखवाली का वादा किया था उनकी निगरानी में ही बड़े आर्थिक अपराध हुए हैं। और वे आर्थिक अपराधी देश छोड़कर भाग गए। थरूर ने नीरव मोदी, ललित मोदी और विजय माल्या का उदाहरण देते हुए कहा- पीएम मोदी के साथ खुशीपूर्वक फोटो खींचवाने के बाद वे देश से फरार हो गए। मैं सरकार से पूछना चाहूंगा कि किसका साथ, किसका विकास।

https://www.livehindustan.com/national/story-parliament-monsoon-session-live-congress-has-given-adjournment-notice-in-lok-sabha-over-the-issue-of-mob-lynching-2077690.html

Recommended