लखनऊ में रेड फिल्म की तरह पड़ा छापा, जानिए कहां कहां से निकला 100 किलो सोना

  • 6 years ago
lucknow income tax raid on kanhaiya lal rastogi house got 100 kg gold and 10 crore rupees

कुछ महीने पहले अजय देवगन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म रेड रिलीज हुई थी। इसमें एक नेता के घर में इनकम टैक्स विभाग छापा डालता है। जिसमें इनकम टैक्स विभाग को अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी मिलती है। ये मामला लखनऊ का था और फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित बताई गई थी। एक बार फिर से कुछ वैसा ही हुआ है। इस बार भी मामला लखनऊ का ही है। उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग ने मंगलवार को लखनऊ के दो कारोबारी भाइयों के पास से 100 किलो से ज्यादा सोना और 10 करोड़ रुपये बरामद किए। सोने की कीमत 31 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इतना ही नहीं रस्तोगी परिवार के नाम 98 करोड़ की अघोषित संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। आयकर अधिकारियों ने 16 लाख रुपये छोड़कर बाकी रकम और पूरा सोना जब्त कर लिया है।

Recommended