गोरखपुर: अवैध खनन से बने गड्ढे में नहा रहे 4 बच्चों की डूबने से मौत

  • 6 years ago
gorakhpur 4 children died after drowning in dug full of

गोरखनाथ इलाके में आज सुबह करीब 11 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां के रामपुर नया गांव बंधे के पास अवैध खनन करने से बने गड्ढे में सुबह इलाके के 8 लड़के नहा रहे थे। इसी दौरान चार बच्चों की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। इस सूचना की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया। लगभग पूरा गांव मौके पर मौजूद हो गया और चारों के परिवार में जैसे मातम फैल गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके के लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।

Recommended