14 साल के बेटे ने दी मुन्ना बजरंगी को मुखाग्नि, वाराणसी में हुआ अंतिम संस्कार

  • 6 years ago
don munna bajrangi baghpat jail sunil rathi seema singh up police jaunpur

जौनपुर। पूर्वांचल के कुख्यात डॉन प्रेम प्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी की हत्या का बाद मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर मुन्ना बजरंगी के 14 वर्षीय बेटे समीर सिंह ने मुखाग्नि दी। इस दौरान मणिकर्णिका घाट पर 'मुन्ना बजरंगी अमर रहे' के नारे भी गूंजे। माफिया डॉन के अंतिम संस्कार में घाट पर उमड़े हुजूम को देखते हुए भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया था। इससे पहले मुन्ना बजरंगी का शव मंगलवार सुबह उसके पैतृक गांव जौनपुर जिले के सुरेरी थाना क्षेत्र के पुरे दयाल पहुंचा।

Recommended