मुन्ना बजरंगी की सुरक्षा में पुलिस की तरफ से कोई चूक नहीं हुई- डीजीपी

  • 6 years ago
no lapse in the security of munna bajarangi police said

वाराणसी। सोमवार को सुबह बागपत जेल में माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या कर दी गई थी। यह हत्या उसी जेल में बंद कैदी सुनील राठी ने सिर में गोली मारकर की थी। इस घटना के बाद से पुलिस पर सवालियां निशान उठने लगे जिसके बाद डीजीपी ओपी सिंह ने मीडिया के सामने आकर सफाई दी। डीजीपी ने कहा है कि पुलिस की तरफ से कोई चूक नहीं हुई है। उनका कहना है कि मामले की मजिस्ट्रेटी जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

जानकारी के अनुसार, डीजीपी ने कहा कि मुन्ना बजरंगी को झांसी जिला कारागार से बागपत जिला कारागर भारी सुरक्षा के बीच लाया गया था। सुरक्षा के अलावा दो एम्बुलेंस भी लगाई गयी थी। पुलिस प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं हुई है। जेल में ही हत्या हुई है। वारदात के लिए हथियार कहां से आया था, किसने मुहैया कराया।

Recommended