Sunil Gavaskar,Untold Story of Little Master who Smashed 86 Centuries without Helmet|वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Sunil Gavaskar, the little master of India is one of the Greatest Batsman of All time. Sunil Gavaskar Spent 16 years in International Cricket and Smashed 86 centuries including Domestic cricket. Sunil was famous for not wearing helmet. He also Scored 774 runs in his first Test series on Caribbean Soil. Still, This is Indian Record of an Opener Batsman.


आज क्रिकेट के मैदान पर कोई भी बल्लेबाज बैटिंग करने के लिए उतरता है. तो आप देखेंगे कि वो पूरी तरह सुरक्षा लैस होता है. ताकि गेंद से कहीं वो जख्मी न हो जाए. इसके लिए बल्लेबाज पैड्स, थाई पैड्स, एल्बो गार्ड और हेलमेट से खुद को पूरी तरह ढके हुए रहता है. बावजूद इसके कई क्रिकेटर मैदान पर अपनी जान गंवा चुके हैं. उदाहरण के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के उभरते सितारे फिलिप ह्यूज के सिर पर एक गेंद लगने से साल 2014 में उनकी मौत हो गयी. लेकिन, क्या आपको पता है टीम इंडिया का एक खिलाड़ी ऐसा भी था जो बेख़ौफ़ बिना हेलमेट के 16 सालों तक खेलता रहा. उसे दुनिया का कोई भी बाउंसर डरा नहीं सका. या यूँ कहिये कि वह क्रिकेट के मैदान पर 16 सालों तक मौत का चकमा देता रहा. जी हाँ हम बात कर रहे हैं लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर की. सुनील गावस्कर बिना हेलमेट के 16 सालों तक क्रिकेट खेलते रहे. इस दौरान सुनील के बल्ले से 86 शतक और 142 अर्धशतक निकले.
Recommended