शिक्षा के मंदिर में 'महापाप', 19 लोगों ने 7 महीने तक छात्र से रेप किया

  • 6 years ago
बिहार के छपरा में स्कूल से हैवानियत की खबर सामने आई है. 10वीं की छात्रा से प्रिसिंपल, 2 टीचर और 15 छात्र रेप करते रहे. मामला छपरा के एकमा इलाके के की है. जहां 10 वीं में पढ़ने वाली एक लड़की के साथ सात महीने तक हैवानियत होती रही. खबर है कि लड़की के साथ एक छात्र के रेप के बाद दूसरे छात्रों ने भी उसे ब्लैकमेल कर रेप करना शुरू कर दिया. जिसमें प्रिंसिपल और टीचर भी शामिल हो गए. पुलिस ने 19 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. आरोपी प्रिंसिपल, एक टीचर और दो छात्रों को गिरफ्तार किया गया है.

Recommended