FIFA WC 2018,Brazil vs Belgium Preview: Neymar or Lukaku, who will win the Battle|वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Brazil and Belgium are one of the main contenders for FIFA world cup Trophy. Five time world champions Brazil would like to end its drought of 16 years. While Belgium are eyeing their first ever Glory at FIFA world cup. Last Time, Brazil lifted the trophy in 2002. Will Marcelo's side be able to Repeat History. However, Belgium have made it to the semis twice. But, never reached into the final. Will Romelu Lukaku help his team to beat their Toughest Opponent So far?

क्वार्टरफाइनल का दूसरा मुकाबला ब्राजील और बेल्जियम के बीच होने वाला है। ब्राजील की टीम छठी बार विश्वकप का सपना लेकर इस मेगा इवेंट में उतरी है। पांच बार की चैंपियन ब्राजील 2002 के बाद सेमीफाइनल से आगे बढ़ नहीं पायी है। वहीं, बेल्जियम की टीम इस बार सबसे ज्यादा मजबूत और बैलेंस है। लेकिन, देखना ये भी होगा कि यही टीम टीम पिछले दो बड़े टूर्नामेंटों फीफा विश्व कप 2014 और यूरो कप 2016 में क्वार्टर फाइनल से ही बाहर हुई है। बेल्जियम अगर ब्राजील को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचता है। तो टूर्नामेंट के इतिहास में उसका दूसरा सेमीफाइनल होगा। बेल्जियम इससे पहले 1986 में मेक्सिको में हुए विश्व के सेमीफाइनल में पहुंचा था जहां उसे अर्जेटीना से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। वर्ष 2002 के विश्वकप में ब्राजील ने बेल्जियम को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था।
Recommended