FIFA World Cup 2018 : Kylian Mbappe Can Beat Ronaldo And Messi To Bag Ballon d'Or | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Undoubtedly, Kylian Mbappe is the next Big thing in Football. Already, Mbappe is the second most Expensive footballer in the world. And Now he has already Scored three goals in his first world cup. Kylian Mbappe can take over the legacy of Messi and Ronaldo. As, he has the qualities of both the legend. Here is the five possible reason why Kylian Mbappe is the main contender of Bag Ballon d'Or Award this Year.

हर फीफा विश्वकप में कोई न कोई ऐसा टैलेंट उभरकर सामने आता है. जिसे देख दुनिया हैरान रह जाती है. चाहे हम बात पिछले विश्वकप की करें या फिर 2010 के विश्वकप की. ब्राजील विश्वकप शुरू होने से पहले किसी ने हामेज रोड्रिगेज का नाम तक नहीं सुना था. लेकिन, क्वार्टरफाइनल तक ही रोड्रिगेज ने छह गोल मार दिए. लिहाजा, उन्हें गोल्डन बूट मिला. और कोलंबिया को उसका सुनहरा 'भविष्य'. वहीं, 2010 के विश्वकप में भी जर्मनी की सबसे बड़ी खोज थॉमस मुलर थे. इस बार भी किलियन एम्बाप्पे के रूप में दुनिया को एक नया स्टार मिला है. जो आगे चलकर रोनाल्डो और मेस्सी की विरासत को संभाल सकता है. ऐसा नहीं है कि एम्बाप्पे को फुटबॉल फैंस जानते नहीं थे. पिछले ही साल वह दुनिया के दूसरे सबसे महंगे फुटबॉलर बने थे. उन्हें पेरिस सेंट जर्मेन ने मोनाको क्लब से 180 मिलियन यूरो में लोन बेसिस पर खरीदा था. अपनी कीमत के अनुसार एम्बाप्पे ने अर्जेंटीना के खिलाफ प्रदर्शन भी किया. मेस्सी की टीम के खिलाफ उन्होंने दो गोल मारकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी. अब फ्रांस के इस 19 वर्षीय छोटे जादूगर को बैलन डी ऑर अवॉर्ड जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. आइये आपको बताते हैं वो पांच बड़े कारण जिसकी वजह से किलियन एम्बाप्पे जीत सकते हैं इस साल के बैलन डी ऑर अवॉर्ड.
Recommended