रिक्शेवाले के 3 साल के बेटे ने सुनाया 40 तक का पहाड़ा, डीएम ने जो किया वो जीवनभर याद रखेगा
  • 6 years ago
hardoi Dm pulkit khare provides free education to a child of riksha puller

हरदोई के डीएम पुलकित खरे एक रिक्शा चालक गरीब बच्चे की प्रतिभा से प्रभावित होकर उसके एजुकेशनल गार्जियन बने और उसकी शिक्षा के लिए निजी स्तर पर पूरा खर्च उठाने का जिम्मा लिया है। इस क्रम में अब रिक्शा चालक के होनहार बेटे का भानु का एलपीएस में एडमिशन हॉस्टल सुविधा के साथ कराया है। हॉस्टल में रहकर भानु अब पढ़ाई करेगा। डीएम के इस कदम के बाद हर जगह उनकी प्रशंसा हो रही है। यूपी के हरदोई जिले के भरावन ब्लाक के मड़ौली मजरा कौड़िया में रहने वाले रिक्शाचालक कन्ने का करीब 3 साल का बेटा भानु बेहद प्रतिभावान है। काफी दिन पहले वह अपने गांव की प्रधान नीलम देवी के पति संतराम कश्यप के साथ डीएम पुलकित खरे के आवास पंहुचा तो डीएम ने मुलाकात करते हुए भानु की प्रतिभा को परखा। भानु ने डीएम को 1 से 40 तक का पहाड़ा बिना रुके सुना दिया था और कई प्रश्नों के उत्तर भी दिए थे।उसकी विलक्षण प्रतिभा देख डीएम पुलकित खरे ने उसका एडुकेशनल गार्जियन बनने और उसकी स्नातक तक कि पढ़ाई का खर्च निजी स्तर पर उठाने का संकल्प लिया था।
Recommended