19 राज्यों में बारिश से सैलाब का 'रोड अलर्ट'; सड़क, पुल समेत कई गाड़ियां सैलाब में बह गई

  • 6 years ago
बादल फाड़ तबाही की एक एक तस्वीर आपको दिखाएंगे. लेकिन शुरुआत मुंबई की खबर से. मुंबई के अंधेरी स्टेशन के पास गोखले रोड ओवरब्रिज का स्लैब गिर गया. हादसा सुबह 7:30 बजे हुआ जिसमें पांच लोग जख्मी हो गए. एक शख्स को मलबे से निकाला गया. हादसा के पीछे भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है. शहर के कई इलाकों में सोमवार शाम से ही बारिश हो रही है. हादसे की वजह से वेस्टर्न लाइन पर लोकल ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई. ये ओवरब्रिज अंधेरी ईस्ट को अंधेरी वेस्ट से जोड़ता है. मुंबई के बाद अब बात उत्तराखंड की जहां मॉनसून का मिजाज कुछ ज्यादा ही बिगड़ गया। यहां बादल फटने से कई मकान, दुकान तिनके की तरह बह गए। रास्ते और पुलों के बहने से कई गाड़ियां भी सैलाब में समा गईं। पहाड़ों के बाद अब आपको रेगिस्तान में बाढ़ की तस्वीरें दिखाते हैं। राजस्थान के बीकानेर में बारिश ने कई लोगों से छतें छीन लीं। कई मकानों को पानी ने बहा लिया। आलम ये है कि लोग बारिश के बीच खुले आसमान में रहने को मजबूर हैं। पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी बारिश ने तबाही मचा रखी है.

Recommended