India vs Ireland 1st T20 : Kuldeep Yadav become the most Successful Wrist Spinner | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Kuldeep yadav took 4 wickets in first T20 match against Ireland. Kuldeep yadav now became the most successful Wrist Spinner in T20 cricket History. Kuldeep now stands with 16 wickets. Earlier this record was held by Michael ripone who had taken 15 wickets in T20.

टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने अपनी कलाई का जादू बिखेरते हुए 4 ओवर के स्पेल में महज़ 21 रन देकर 4 विकेट झटके। इसके साथ ही कुलदीप यादव ने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में वो कारनामा कर दिखाया है जो आज तक कोई गेंदबाज़ नहीं कर सका। कुलदीप यादव अब टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कलाई के स्पिनर बन गए हैं। आयरलैंड के खिलाफ 4 विकेट लेने के बाद कुलदीप यादव के नाम टी-20 क्रिकेट में 16 विकेट हो गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के माइकल रिपोन के नाम था। जिन्होंने अपनी कलाई के दम पर 15 विकेट चटकाए थे।
Recommended