FIFA World Cup 2018 : Diego Maradona Demands access to Argentina Training|वन इंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Diego Maradona Demands access to Argentina Training. Argentina is on the brinks exit from the FIFA world cup 2018. Lionel Messi hasn't scored any goal yet. Whereas, Team lost their last match against Croatia. Iceland Played draw against Argentina in their First Match. Watching the worst performance of team, great footballer Maradona was very upset and has demanded that he wants to talk with Messi and company.

फीफा विश्वकप 2018 में अर्जेंटीना की हार ने पूरे विश्व को हैरान कर दिया है. विश्वकप से पहले जहां लियोनेल मेस्सी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना को खिताब का प्रबल दावेदार लोग बता रहे थे. वहीं, अब नौबत ऐसी आ गयी है कि फुटबॉल फैंस उपरवाले से अर्जेंटीना की किस्मत की दुहाई मांग रहे हैं. अर्जेंटीना ने अब तक दो मैच खेले हैं. जिसमें से एक मैच आइसलैंड के साथ ड्रा हुआ था. तो दूसरे मैच में टीम को क्रोएशिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम का आखिरी मुकाबला चूंकि नाइजीरिया के साथ है. तो ऐसे में महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना ने अर्जेंटीना फुटबॉल के मुख्य प्रेसिडेंट से टीम को ट्रेनिंग देने के लिए अनुमति मांगी है.
Recommended