कश्मीरियों को समझाता आर्मी अधिकारी- ' कौनसी लड़ाई की बात कर रहे हो, मैं बचाने की कोशिश कर रहा हूं'
  • 6 years ago
Video: Indian Army's officer appeals Jammu Kashmir's locals to maintain peace in valley

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में इंडियन आर्मी और घाटी के लोगों के बीच पिछले कई सालों से तनातनी और हिंसा देखने को मिल रही है। घाटी में आतंकियों की आड़ में इंडियन आर्मी के जवान शहीद हो चुके हैं, तो कई निर्दोष लोग भी मारे गए हैं। जम्मू कश्मीर में महबूबा की सरकार गिरने के बाद घाटी में शांति स्थापित करने के लिए कमान राज्यपाल को सौंप दी गई है। वहीं, इंडियन आर्मी ने भी आतंकियों के खिलाफ अपना ऑपरेशन तेज कर दिया है। इस बीच जम्मू कश्मीर के कुलगाम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इंडियन आर्मी का एक अधिकारी वहां के स्थानीय लोगों को समझाने की कोशिश कर रहा है।

कुलगाम में तैनात इंडियन आर्मी के सीओ वहां के स्थानीय लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि आप अपने बच्चों को हिंसा और पत्थरबाजों से दूर रखों हम नहीं चाहते हैं किसी भी निर्दोष की मौत हो। वीडियो में आर्मी अधिकारी यह कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि मैं तुम सभी को बचाने के लिए यहां हूं।

सेना के अधिकारी ने कुलगाम के स्थानीय लोगों से कहा, 'आपको एग्जेक्टिली पता है...यही चीज ना आप बयान... आप यह बयान किसी मिलिटेंट के आगे नहीं दे सकते हो, जो आप बयान इंडियन आर्मी को दे रहे हो। आप अगर मिलिटेंट को बोलेगो ना...गोली मारना है...वो गोली मारेगा। आपको पता है कि मेरे को आप बोलोगे कि गोली मारना है, मैं कभी नहीं मारूंगा...ये आपको पता है...इसलिए आप बुलंद आवाज...सुनो मेरी बात...मैं यहां सीओ कुछ ओहदे के लिए बना हूं। मेर ऊपर जिम्मेदारी है...पूरे कुलगाम की जिम्मेदारी है और मैं नहीं चाहूंगा कि एक भी निर्दोष मारा जाए। कल एक निर्दोष मरा है और आर्मी ने नहीं मारा है, मिलिटेंटों ने मारा है। उसको पूछा तक नहीं...मौका तक नहीं दिया। पांच बच्चे है उसके घर पर। आप लोग अपने बच्चों के लिए आए हो ना। आप कौनसी लड़ाई की बात कर रहे हो यार, मैं तो बचाने की कोशिश कर रहा हूं। मारने वाला कोई और है और मेरे पास सिफारिश लेकर आ रहे हो। आपके बच्चे पुलिस के हाथ में चले गए ना, बच गए वो मान लो बात मेरी। यही के अगर पत्थरबाजी में आ जाते, तो खुदा ना खास्ता मेरे जवान ने गोली चला दी होती ना, तो आप यहां नहीं आते...मातम मना रहे होते। आप खुश मनाओ की....'



Recommended