हाथ में फावड़ा लेकर सड़क बनाते नजर आए योगी कैबिनेट के मंत्री

  • 6 years ago
up cabinet minister om prakash rajbhar seen making road in his village

यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर आज अपने पैतृक घर पर खुद परिवार के लोगों के साथ मिलकर फरसा-कुदाल चलाते दिखें। योगी सरकार में मंत्री राजभर के बेटे का कल रिसेप्शन होना है और उनके घर तक सड़क मार्ग नहीं है इसलिए उन्होंने ये जिम्मा खुद उठाया और सड़क बनाने में लग गए। बतौर कैबिनेट मंत्री उन्होंने कई बार शासन से सड़क बनवाने की गुहार लगाई लेकिन फिर भी उनके इस आवेदन पर ध्यान नहीं दिया गया। जिसके बाद आज वह खुद ही फरसा-कुदाल लेकर अपने लोगों के साथ सड़क बनवाने में जुट गए। मंत्री जी के पीआरओ ने बताया कि कल उनके लड़के की शादी का रिशेप्शन है जिसमे उत्तर प्रदेश के कई दिग्गज मंत्रियों और तमाम राजनेताओं को आना है। लेकिन उसके बाद भी प्रशासन के कान मे जूं तक नही रेंगी।

Recommended