England women T20 team breaks world record after New Zealand sets it four hour earlier | वनइंडिया
  • 6 years ago
The world record of the most run made by women cricket team was broken twice in four hours. In the tri series between New Zealand, South Africa and England, the white ferns who were facing the South African team made 216 runs while batting first, this was a world record by , which was broken four hours later when England cricket team faced South Africa in the same ground and after batting first slammed 250 runs.

महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड बुधवार को साढ़े चार घंटे में दो बार टूटा। ट्राई सीरीज में पहले मैच में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 216 रन का स्कोर बनाया और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 150 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड को 66 रन से जीत मिली। इस मैच के बाद उसी मैदान पर इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला हुआ। इंग्लैंड ने 20 ओवर में 250 रन बना लिए। इस तरह साढ़े चार घंटे में एक ही मैदान पर महिला टी20 क्रिकेट में सबसे बड़े टीम स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड दो बार टूट गया।
Recommended