Dinesh Chandimal accused of ball tampering during West Indies test | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Sri Lanka captain Dinesh Chandimal was charged by the ICC over ball-tampering in the second Test against the West Indies in St Lucia. Play started two hours late on Saturday after the Sri Lankans, led by Chandimal, refused to take the field following a decision by umpires Aleem Dar and Ian Gould to charge the tourists with altering the state of the ball during the latter stages of Friday's play.

श्रीलंका के क्रिकेट कप्तान दिनेश चांडीमल पर बॉल टैम्परिंग का आरोप लगा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने दिनेश चांडीमल पर बॉल टैम्परिंग का आरोप लगाया है। श्रीलंकाई कप्तान पर आईसीसी के लेवल 2.2.9 के उल्लंघन का चार्ज लगाया गया है। ये आरोप बॉल की स्थिति बदलने से संबंधित है। इस फैसले के खिलाफ श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने भी बयान जारी किया है और कहा है कि उनके किसी खिलाड़ी ने कोई गलती नहीं की है।

Recommended