पत्नी को प्रेग्नेन्ट कर जा रहा था दूसरी शादी करने, ऐसे पकड़ा गया

  • 6 years ago
hardoi husband going to marry with another woman caught red handed

हरदोई के बघौली थाना क्षेत्र में एक युवक की दूसरी शादी के अरमानों पर उस वक्त पानी फिर गया जब पुलिस ने शुक्रवार को हो रहे तिलक के प्रोग्राम को रुकवा दिया। दरअसल युवक अपनी पत्नी को धोखा देकर दूसरी शादी करने जा रहा था जिसकी जानकारी पत्नी को मिलते ही वह मौके पर पुलिस लेकर पहुंच गई और तिलक का कार्यक्रम रुकवा दिया। पुलिस ऑफिस पहुंची एक महिला पूनम निवासी अरमी थाना बघौली ने एसपी विपिन कुमार मिश्र को ये जानकारी देते हुए बताया कि उसका पति श्रीकृष्ण 26 पुत्र रामप्रकाश निवासी झरिहाई थाना कछौना आज से चार साल पहले उसे लुधियाना बहला-फुसला के ले गया था। आरोप लगाया कि जहां उसने उससे शादी कर ली और अब पति-पत्नी के रूप में दोनों रह रहे थे। वह अब गर्भवती है तो उसके पति के व्यवहार में बदलाव आ रहा है।

Recommended