FIFA World Cup 2018 : Mohamed Salah, Cristiano Ronaldo, 4 Fastest Footballer in World Cup|वनइंडिया
  • 6 years ago
Football is a physical game where players has to be always active on the field. Footballer continuously runs in the field dusring the match. If a footballer is Sprint Runner, Then the chances of scoring goals are much higher. For example, gareth bale is the fastest footballer on the earth. He scores too much goal. But he is not playing in the fifa world cup. Here is the 4 fastest footballer in the world cup.

फीफा विश्वकप आज से शुरू होने जा रहा है. पहला मैच सऊदी अरब और रूस के बीच खेला जाएगा. मोस्को के लुझनिकी स्टेडियम उद्घाटन और फाइनल मैच का गवाह बनने जा रहा है. इस विश्वकप में सभी टीमों ने अपने 23 खिलाड़ियों को भेजा है. जबकि मैच में 11 खिलाड़ी ही एक साथ उतरते हैं. 23 खिलाड़ियों की टीम को इसलिए भेजा जाता है. ताकि चोटिल खिलाड़ियों की जगह उनको लाया जा सके. दरअसल, फुटबॉल एक फिजिकल गेम है. जहाँ खिलाड़ियों को लगातार दौड़ते रहना होता है. इसके अलावा कई मौकों पर खिलाड़ी बॉल छीनने की कोशिश में एक-दूसरे को गिरा भी देते हैं. कई बार तो विरोधी खिलाड़ियों को चोटिल करने की साजिश भी रची जाती है. एक आंकड़े के मुताबिक, फुटबॉल मैच में एक खिलाड़ी औसतन 11.2 किलोमीटर दौड़ता है। ये दूरी एक फुटबॉल मैदान के 120 चक्कर के बराबर होती है। इस दौरान खिलाड़ी करीब 1500 कैलोरी ऊर्जा बर्न करता है।
Recommended