VIDEO: तीन वाहनों को कुचलते हुए बेकाबू कार पेट्रोल पंप में जा घुसी, फ्यूल मीटर उड़ाया

  • 6 years ago
A car rams into a petrol dispenser and a commercial autorickshaw at a petrol pump in Rajkot in Gujarat, injuring three people.
। गुजरात के राजकोट शहर के कालावड रोड पर एक बेकाबू कार ने तीन वाहनों को टक्‍कर मारते हुए सीधे पेट्रोल पंप में जा घुसी। उसने वहां लगे फ्यूल मीटर (जिससे गाडि़यों में पेट्रोल भरा जाता है) को उड़ा दिया। हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्‍चे उधड़ गए। 3 लोगों को बुरी तरह चोट आई है जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं यह हादसे का वीडियो पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
जानकारी के मुताबिक कालावड़ रोड पर आत्मीय कॉलेज के पास स्थित पेट्रोल पंप में बुधवार को एक बेकाबू कार (GJ 03 HK 2544) रिक्शे और एक कार को अपनी चपेट में लेते हुए पेट्रोल पंप में घुस गई। जो बात सामने आ रही है उसके मुताबिक कार चालक ने स्टीयरिंग से नियंत्रण खो दिया, इसलिए वह तेज गति के साथ सीधे पेट्रोल पंप में घुस गई। घटना के बाद कार चालक वहां से फरार हो गया।

Recommended