FIFA 2018: Telstar-18 Football Made in Pakistan, Chip Used in Football For World Cup|वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Fifa world cup is going to start on 14th of june in Russia. This Time, Telstar-18 football, designed by adidas but made in Pakistan will be used in World Cup. A total of 11 football will be used in every match and 64 games will be played in the tournament.


पाकिस्तानी फुटबॉल टीम को भले ही फीफा ने निष्काषित कर दिया हो. लेकिन, सच्चाई ये भी है कि पाकिस्तान में बना फुटबॉल, इस बार के फीफा विश्वकप में इस्तेमाल किया जाएगा. 14 जून से रूस में शुरू हो रहे फीफा विश्वकप के लिए पाकिस्तान ने बॉल बनाया है. ये बॉल पाकिस्तान के सियालकोट शहर में बना है। कुल 12 देशों के 600 से ज्यादा खिलाड़ियों ने इस बॉल को टेस्ट किया था। जिसमें जिनेदिन जिदान, रोनाल्डो, लियोनल मेस्सी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो समेत अन्य खिलाड़ी भी शामिल हैं। इस बॉल को एडिडास ने डिजाईन किया है. और इसका नाम टेलस्टर 18 रखा गया है.
Recommended