पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज नागपुर में RSS के कार्यक्रम में होंगे शामिल
  • 6 years ago
नागपुर में आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रणब मुखर्जी दो दिनों तक इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और आरएसएस के 700 कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. पिछली मुलाकातों के दौरान प्रणब मुखर्जी ने संघ के बारे में अधिक जानने की इच्छा जताई थी. प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्वीट कर अपने पिता से कहा है कि आपकी स्पीच को नहीं, आपकी तस्वीर को हथियार बनाया जाएगा. शर्मिष्ठा ने अपनी ट्वीट में ये भी कहा कि नागपुर जाकर आपने बीजेपी और आरएसएस को गलत कहानियां गढ़ने का पूरा मौका दे दिया है. प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में भाग लेने के फैसले का कांग्रेस और लेफ्ट के कई नेताओं ने विरोध किया था. प्रणब मुखर्जी के RSS के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर संघ ने कांग्रेस को जवाब देते हुए कहा है कि हमें विरोधियों को सुनने से परहेज नहीं है. संघ के सह सर कार्यवाह मनमोहन वैद्य ने कहा है कि किसी स्वयंसेवक ने उन्हें बुलाने का विरोध नहीं किया. संघ के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का नागपुर में जोरदार स्वागत किया गया.
Recommended