FIFA 2018 : Netherland Defeated Spain by 5-1 in World Cup 2014, Arjen Robben Shines | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Spain won world cup beating Netherland in fifa world cup 2010. Four years later, Netherland Took revenge and thrashed world champion spain by 5-1 in Group Stage match. This was one of the best game of Netherland. Arjen Robben and Van persie scores double. Stefan Du Vrij also had one goal. From spain side, Xavi alsonso scored on a penalty.

साल 2014 विश्व कप, स्पेन और नीदरलैंड को एक ही ग्रुप में रखा गया था. स्पेन जहाँ विश्व चैंपियन टीम थी. वहीं, नीदरलैंड के पास बदला लेने का ये अच्छा मौका था. चूंकि, पिछले विश्व कप यानी 2010 के फाइनल में स्पेन ने नीदरलैंड को हराकर विश्व खिताब जीता था. वैसे, तो ये ग्रुप स्टेज का पहला मुकाबला था. लेकिन, दर्शक इसे बदले की भावना से देख रहे थे. हालांकि, टीम वही थी, लेकिन जख्म पुराना था. इस मैच में नीदरलैंड ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए विश्व चैंपियन स्पेन को चाँद तारे दिखा दिए. नीदरलैंड ने स्पेन को 5-1 के बड़े अंतर से मात दी
Recommended